Google Adsense के Best Alternatives हर एक ब्लॉगर का यह सपना होता है की वो अपना एक ब्लॉग बनाकर उस ब्लॉग से पैसे कमा सके। इसलिए हर भारतीय ब्लॉगर ब्लॉग बनाकर एडसेंसे का अप्रूवल के लिए अप्लाई करता है। और लगभग बहुत बार सभी को अप्रूवल मिल भी जाता है। लेकिन उन नए ब्लॉगर की एडसेंसे की जानकारी कम होने के वजह से उनका एडसेंसे अकाउंट कई बार disable हो जाता है। इस वजह से कई ब्लॉगर की उन ब्लोग्स से अर्निंग बंद हो जाती है। तो उन ब्लॉगर के लिए जो एडसेंसे से एअर्निंग नहीं कर पा रहे हैं। या किसी वजह से उनका एडसेंसे अप्प्रोव नहीं हो पा रहा है तो उनके लिए मै आज कुछ Best Adsense Alternative Ads Networks in hindi के बारे में बताने वाला हूँ।
दोस्तों अगर आप भी गूगल से अर्निंग नहीं कर पा रहे है और Best Adsense Alternative Ads Networks के बारे में जानना चाहते है तो इंटरनेट पर ऐसे कई एड्स नेटवर्क है जिनका इस्तेमाल करके आप एअर्निंग कर सकते है। आप इस पोस्ट को पढ़ते रहिये। आज मै आपको इस पोस्ट में बेस्ट गूगल एडसेंसे अलटरनेटिवे के बारे में बताऊंगा तो आप इस पोस्ट को लगातार पढ़ते रहिये।
Google Adsense के Best Alternatives
जब भी कोई नया ब्लॉगर अपना ब्लॉग बनता है तो वो गूगल एडसेंसे का अप्रूवल लेना चाहता हैं। लेकिन कई कारण से बहुत सारे ब्लॉगर गूगल एडसेंसे का अप्रूवल नहीं ले पाते है या इसलिए आज मै आपको कुछ ऐसे एड्स प्रोग्राम के बारे में बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग पर एडसेंसे का अप्रूवल पा सकते हैं।
1. Media.Net
media.net याहू और बिंग का एड्स नेटवर्क है जिस तरह एडसेंसे गूगल का एड्स नेटवर्क है। यह एक बहुत अच्छा high paying google adsense altranative है। लेकिन यह सिर्फ इंग्लिश कंटेंट को अप्प्रोव करता है तो अगर आपके पास इंग्लिश ब्लॉग है और अगर उस पर आप एडसेंसे अप्रूवल पा रहे तो आप इस एड्स नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते है।
अगर आप इस एड्स नेटवर्क का अप्रूवल चाहते है तो आपके ब्लॉग पर लगभग 50000 पेज व्यू हर महीने होना चाहिए तभी आपको media.net का अप्रूवल पा सकते है। आप यहाँ पर फ्री अकाउंट बना सकते है। यह आपको हाई क्वालिटी ads buyer नेटवर्क प्रोवाइड करता है। यहाँ पर आप एड्स को बहुत ही आसानी से एड्स को कस्टमाइज़ कर सकते है। लेकिन अगर आप इस एड नेटवर्क से अप्रूवल पाना चाहते है तो आपको uk us से ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना होगा तभी आप अप्रूवल पा सकते है।
2. Infolinks
यह ad network भी एक बहुत अच्छा adsense altranative है। यह एड नेटवर्क आपको बहुत अच्छा एअर्निंग दे सकता है। अगर आप एक इंडियन पब्लिशर है तो आप इस एड नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते है। अगर आपके पास ब्लॉग है तभी आप इस एड नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते है। क्योकि यह एड नेटवर्क एक text based ads network है।
यह पॉप एड्स भी प्रोवाइड करता है जो आप अपने वेबसाइट में लगा सकते है। यह ads नेटवर्क हिंदी ब्लॉग को अप्प्रोवे नहीं करता है लेकिन hinglish ब्लॉग को अप्प्रोवे करता है। आप इस एड नेटवर्क का बहुत आसानी से अप्रूवल पा सकते है। इस एड्स नेटवर्क में बहुत ही आसान नियम है जिससे ad network का आसानी से अप्प्रोव पा सकते है।
3. Chitika
chitika भी एक best google adsense altranative है। आप चाहे तो इस ad नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते है। यह एक high paying ad network है आप इस एड्स नेटवर्क का इस्तेमाल करके आसानी से आपने ब्लॉग या वेबसाइट पर अप्रूवल पा सकते है।
आप इस ad network में अकाउंट बनाकर अपने ब्लॉग का अप्रूवल पा सकते है। अभी इस एड नेटवर्क में 350000 ब्लॉग वर्क करते है। आप इस एड नेटवर्क में अपने पसंद से बेस्ट एड्स को सेलेक्ट करके ब्लॉग पर लगा सकते है।
4. Adnow
यह भी काफी अच्छा ad नेटवर्क है। यह आपके वेबसाइट में पोस्ट की तरह एड्स को शो करता है। जिससे औपके एड्स पर ज्यादा क्लिक होने के चान्सेस होते है। इसलिए आप यहाँ से हाई इनकम कर सकते है।
यह एड नेटवर्क सी.पी.एम. और CPC बेस्ड एडवर्टाइज़िंग नेटवर्क है। आप यहाँ से 20 $ पर पेआउट पा सकते है। एअर्निंग को paypal , या बैंक से भी ले सकते है। इसके अलावा यह ad नेटवर्क रेफरल प्रोग्राम भी देता है जिसकी मदद से आप रेफरल से भी एअर्निंग कर सकते है।
5. Bidvertiser
यह भी एक बहुत अच्छा गूगल adsnese altranative है। यह क्लिक बेस्ड ad network है। यानि की यहाँ पर आपको एड क्लिक के पैसे मिलते है। आप यहाँ पर आसानी अकाउंट बना सकते है। यह एड नेटवर्क आपको कुछ ऐसे टूल प्रोवाइड करता है जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग के एड्स को अपने हिसाब से कस्टमाइज़ कर सकते है।
6. RevenueHits
यह भी एक बहुत अच्छा एड नेटवर्क है यह आपको आर्ट ,contextual और geo targeted टूल्स देता है जिसकी मदद से आप अपने रेवेनुए को बढा सकते है। यह एक cpa बेस्ड एड नेटवर्क है। आप यहाँ पर अपने एअर्निंग को वायर ट्रांसफर , paypal , payoneer की मदद से विथड्रॉ कर सकते है। यहाँ पर एअर्निंग को आप कम से कम 20 $ पर विथड्रॉ कर सकते है।
7. Propeller ads
यह भी एक बहुत अच्छा ad नेटवर्क है आप चाहे तो इस एड्स नेटवर्क का यूज़ करके अपने ब्लॉग को मोनटाइज़ कर सकते है। यह एड्स नेटवर्क बहुत सारे एड्स साइज को ऑफर करता है। आप यहाँ अपने ब्लॉग या वीडियो को भी मोनटाइज़ कर सकते है। आप यहाँ से 25 $ पर पेआउट कर सकते है।
8. Adengage
यह भी एकBest Adsense Alternative Ads Networks है आप यहाँ पर तभी अप्प्रोव पा सकते है जब आपके ब्लॉग पर 150000 पेज व्यू / महीने हो। यह एड network आपको दो तरह का एड प्रोवाइड करता है। यह एक cpc बेस्ड ad network है। यह आपको सिर्फ वैलिड क्लिक के पैसे देता है। आप यहाँ पर 50 $पर विथड्रॉ कर सकते है।
9. Adversal
यह एड नेटवर्क भी बहुत अच्छा adsense altranative है। इसका CTR काफी अच्छा है तो अगर आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक है तो इस ad network का अप्रूवल ले सकते है। इसका ad नेटवर्क का अप्रूवल पाने के लिए आपके ब्लॉग पर 50000 pageviews प्रति महीने होनी चाहिए। आप इस ad network को फ्री कर सकते है। आप इस ad network से 20 $ पर विथड्रॉ कर सकते है।
10. Qadabra
यह ad network भी एक बहुत अच्छा एड्स नेटवर्क है। यह ad नेटवर्क आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर यूजर पर एड दिखता है। आप यहाँ पर फ्री अकाउंट बना कर अप्रूवल पा सकते है। यह ad नेटवर्क सभी प्रकार के एड्स साइज को ऑफर करता है। आप यहाँ पर $ पर विथड्रॉल कर सकते है। आप यहाँ से paypal , payoneer या मास्टरकार्ड की मददपैसे ले सकते है।
11. Yes advertising
यह एड्स नेटवर्क भी एक बहुत अच्छा adsense altranative है। यह ad नेटवर्क भी बहुत प्रकार प्रोवाइड करता है। यह ad नेटवर्क आपको एड्स पर कण्ट्रोल देता है। जिसकी मदद से आप कण्ट्रोल कर सकते है। अगर आप इस एड नेटवर्क अप्रूवल पाना चाहते है तो आपके ब्लॉग पर 10000 पेज व्यू / महीने होनी चाहिए। आप यहाँ से चेक , paypal , payoneer , परफेक्ट मनी या बैंक ट्रांसफर की मदद से पैसे ले सकते है।
12. Clicksor
यह भी एक Best Adsense Alternative Ads Networks है जहा अपने ब्लॉग पर एड्स लगा सकते है। यह ad network आपको हर 15 दिन पर पैसे देता है। आप यहाँ से मिनिमम 50 $ ले सकते है। आप paypal , payoneer या wiretransfer की मदद से विथड्रॉल कर सकते है।
13. Viglink
यह भी एक बहुत अच्छा ad नेटवर्क है आप यहाँ पर आसानी से एक्सेस पा सकते है। आप यहाँ पर फ्री में अकाउंट बना सकते है। जैसे के नाम से ही पता चलता है की यह ads network link ads प्रोवाइड करता है। तो अगर आप चाहे तो इस ad network का इस्तेमाल कर सकते है।
14. Adsterra
यह भी एक बहुत अच्छा Google adsense altranative ads network है जहा से आप पर एड्स शो करा सकते है। यह एड्स नेटवर्क करीब 200 से ज्यादा देशो में फैला हुआ है। यह एड नेटवर्क बहुत अच्छा सी.पी.एम. प्रोवाइड करता है। यह अभी एक नया ad नेटवर्क है लेकिन काफी अच्छा है।
15. Amazon ads
आप सभी तो अमेज़न के बारे में जानते ही होंगे। यह एक एड्स नेटवर्क भी है। आप यहाँ वेबसाइट पर बैनर एड्स शो करता है। यह आपको है जब कोई आपके ब्लॉग पर लगे पोस्टर से क्लिक करके कुछ buy करता है। तभी आपको यहाँ से एअर्निंग हो सकती है। आप चाहे तो अपने ब्लॉग को इस के जरिये भी मोनटाइज़े कर सकते है।
आप अपने ब्लॉग को इन Google Adsense के Best Alternatives का यूज़ करके अपने ब्लॉग को मोनटाइज़ कर सकते है। अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर गूगल एडसेंसे का अप्रूवल नहीं कर पा रहे है। तो आप इन सभी में से कोई भी ad network का इस्तेमाल से ब्लॉग को मोनटाइज़ कर सकते है। और अगर आप अपने ब्लॉग का एडसेंसे अप्रूवल पाना चाहते है तो आप इस पोस्ट को पढ़ सकते है। जिससे आप इस अपने ब्लॉग का एडसेंसे अप्प्रोवल पा सके।
ये थे Google Adsense के Best Alternatives जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग पर एड्स लगाकर अच्छा एअर्निंग कर सकते है। तो दोस्तों उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। और आपको Best Adsense Alternative Ads Networks के बारे में पता चल चूका होगा।अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। आपको यह पोस्ट केसा लगा आप अपना फीडबैक कमेंट बॉक्स में दे सकते है।