हर एक ब्लॉगर का ब्लॉग बनाने के बाद एक ही इच्छा होता है की एडसेंसे अप्रूवल पाकर ब्लॉग से एअर्निंग करना। लेकिन क्या adsense से अप्रूवल पाना आसान है ? जी हां गूगल एडसेंसे से अप्रूवल पाना बिलकुल आसान है। आप भी गूगल एडसेंसे का अप्रूवल पाकर अपने ब्लॉग से एअर्निंग कर सकते हो।तो आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे की एडसेंसे से अप्रूवल पाने में सबसे ज्यादा प्रॉब्लम आती है newbie ब्लोग्गेर्स को। अगर आपको भी गूगल एडसेंसे से अप्रूवल पाने में दिक्कत होती है तो मै आपको यहाँ पर कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहा हु जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से Google Adsense Approval Trick 2021 कर सकते है।
दोस्तों अगर एडसेंसे का अप्रूवल पाना कोई बड़ी बात नहीं है अगर आप एडसेंसे की पालिसी को फॉलो करते है तो आपको बहुत ही आसानी से गूगल एडसेंसे का अप्रूवल मिल जायेगा। मै यहाँ पर इस पोस्ट में मै आपको गूगल adsense approval paane ke tips के बारे में बताऊंगा।
Contents
Google adsense क्या हैं ?
गूगल एडसेंसे एक adnetwork कंपनी है जो की CPM और CPC के बेस पर अलग अलग वेबसाइट और यूट्यूब चैनल्स पर एड्स शो कराती है। गूगल एडसेंसे गूगल का ही एक प्रोडक्ट है।
गूगल एडसेंसे को एड्स नेटवर्क्स कंपनी में सबसे बेस्ट माना जाता है। क्योकि google adsense अलग अलग एड्स नेटवर्क कंपनी में सबसे बेस्ट रेविन्यू देता है।
गूगल एडसेंसे अप्रूवल पाने के लिए जरुरी चीजे
अगर आप गूगल एडसेंसे से पैसे कामना चाहते हो तो आप के पास कोई एक ऐसा माध्यम होना चाहिए जिसके जरिये आप गूगल एडसेंसे के एड्स शो करा सके लेकिन वो माध्यम क्या हो सकता है आइये जानते है
- गूगल एडसेंसे से एअर्निंग करने के लिए आपके पास एक ब्लॉग होना चाहिए जहा पर आप कंटेंट लिख कर एडसेंसे से अप्रूवल पा सकते हो।
- या फिर एडसेंसे का अप्रूवल पाने के लिए आपके पास एक यूट्यूब चैनल होना चाहिए जिसके जरिये आप अपने यूट्यूब चैनल पर गूगल एडसेंसे के एड्स शो करा कर एअर्निंग कर सकते हो।
- या आपके पास एक एप होना चाहिए जिसके जरिये आप गूगल एडसेंसे के एड्स शो करा सको और एअर्निंग कर सको।
अगर आपके पास यह सभी चीजे है तो अब सवाल है की आप एडसेंसे का अप्रूवल कैसे ले सकते हो। तो चलिए मैं आपको कुछ adsense approval paane ke tips के बारे में बताता हु जिसके जरिये आप बहुत ही आसानी से google adsense approval पा सकते हो।
Adsense approval paane ke tips 2021
अगर आप गूगल एडसेंसे के पालिसी को फॉलो करे तो आप बहुत ही आसानी से google adsense ka approval पा सकते हैं। और आप इन सभी टिप्स को फॉलो करके भी गूगल एडसेंसे का अप्रूवल पा सकते हो।
1 .Creat high quality content
अगर आपको गूगल एडसेंसे को अप्रूवल चहिये तो आपको अपने वेबसाइट पर हाई क्वालिटी कंटेंट लिखना चाहिए। अगर आपअपने वेबसाइट पर हाई क्वालिटी कंटेंट लिखते है तो आपका वेबसाइट को रीडर भी पसंद करता है और गूगल भी पसंद करता है। इससे आपके वेबसाइट का गूगल एडसेंसे से अप्रूवल भी बहुत आसानी से ले सकते हो।
दोस्तों अपने एक बात तो जानते ही होंगे की ” Content Is King ” यानि की कंटेंट ही राजा है। अगर आपका कटेंट का क्वालिटी सही है तो आपको एडसेंसे का अप्रूवल बहुत ही आसानी से मिल जायेगा। आपकी वेबसाइट पर सभी 800 + शब्दो की होनी चाहिए। और पोस्ट ओरिजिनल यानि की कही से भी कॉपी नहीं होनी चाहिए।
नए ब्लोग्गेर्स हमेसा एक गलती करते है की जब वे एक ब्लॉग शुरू करते है तब वे दूसरे पॉपुलर ब्लोग्स के कंटेंट को कॉपी करके अपने ब्लॉग पर पोस्ट करने लगते है और इस वजह से उन्हें अप्रूवल नहीं मिल पता हैं। इसलिए आपको ये हमेसा प्रयाश करना चाहिए क्योकि अगर आपको कंटेंट किसी दूसरे साइट से कॉपी किया हुआ है तब आपको कभी भी एडसेंसे का अप्रूवल नहीं मिल जायेगा।
2 .Adsense supported language
अगर आप अपने वेबसाइट का एडसेंसे अप्रूवल पाना चाहते हो तो आपको अपने वेबसाइट के लैंग्वेज को एडसेंसे supported कंटेंट लिखना चाहिए। जिससे आपका वेबसाइट का एडसेंसे अप्रूवल आसानी से मिल जाये। अगर आप किसी ऐसे लैंग्वेज में ब्लॉग लिखते हो जिसको गूगल एडसेंसे अप्रूवल नहीं देता हो या सपोर्ट नहीं करता हो। तो आपके वेबसाइट का गूगल एडसेंसे अप्रूवल नहीं मिल सकता है।अगर आप यह जानना चाहते है की आप किन किन भाषाओ में गूगल एडसेंसे का अप्रूवल पा सकते है तो आप इस लेख को पढ़ सकते हैं।
3 .No copyright content
अगर आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर किसी भी तरह का कोई कॉपी किया हुआ कंटेंट है तो आपको गूगल एडसेंसे का अप्रूवल नहीं मिलाने वाला हैं। आप अगर अपने वेबसाइट में कॉपी किया हुआ कंटेंट है तो आपका वेबसाइट कभी गूगल में रैंक नहीं करने वाला है। अगर आप चाहते हैं की आपका वेबसाइट का एडसेंसे का अप्रूवल चाहते है तो आपको अपने वेबसाइट में मौजूद सभी तरह के कॉपी किया हुआ कंटेंट जो चाहे इमेज हो या कंटेंट को हटा दे ताकि आपके वेबसाइट का एडसेंसे अप्रूवल आसानी से मिल सके।
4 .जरुरी पेज
अगर आप अपने वेबसाइट का एडसेंसे अप्रूवल जल्द पाना चाहते है तो आपको अपने वेबसाइट में कुछ पेज को ऐड करना चाहिए। अगर आप अपने वेबसाइट में कुछ पेजेज को ऐड करते है तो आपके वेबसाइट या ब्लॉग का एडसेंसे अप्प्रोवे होने के चान्सेस बहुत ज्यादा बढ़ जाते है। आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग में About us , Contect us , privacy policy , Terms and condition , Disclaimer पेज को ऐड कर सकते हैं।
5 .Top Level Domain
आपको अपने वेबसाइट के लिए एक टॉप लेवल डोमेन नाम ऐड करना चाहिए जिससे आप अपने वेबसाइट का ब्रांडिंग कर सको। अगर आप अपने वेबसाइट में TLD [ top level doamin ] ऐड करते है तो आपके वेबसाइट के adsense अप्प्रोव होने के चान्सेस बढ़ जाते है। आप कोसिस करे की आप अपने वेबसाइट के लिए .com , .in , .org , .net जैसे डोमिन को अपने ब्लॉग करे। ताकि आपके वेबसाइट का एडसेंसे अप्रूवल जल्द ही मिल जाये।
6 .Website पर ट्रैफिक
अगर आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं है तो गूगल आपके वेबसाइट को अप्प्रोव नहीं भी दे सकता है। इसलिए गूगल उन्ही वेबसाइट को अप्रूवल देता है जिस ब्लॉग / वेबसाइट में ट्रैफिक हो तो अगर आप अपने वेबसाइट का एडसेंसे अप्रूवल पाना चाहते है तो आपको अपने वेबसाइट में कुछ सोशल ट्रैफिक लाना पड़ेगा जिससे गूगल आपके ब्लॉग का अप्प्रोव कर दे। क्योकि गूगल कभी भी 0 ट्रैफिक वेबसाइट को अप्प्रोव नहीं देता है।
7 .Use Responsible thems
अगर आप अपने वेबसाइट का अप्रूवल पाना चाहते तो आपको अपने वेबसाइट पर एक responsible थीम का इस्तेमाल कर सकते हो। अगर आप अपने वेबसाइट में कोई ऐसा थीम इस्तेमाल करते हो जो रेस्पोंसिबल नहीं है या क्लीन नहीं है तो आपके वेबसाइट का अप्रूवल मिलाना मुश्किल हो जाता है। इसलिए आप अपने वेबसाइट पर क्लीन और responsible थीम का प्रयोग करे। ताकि आपके वेबसाइट का अप्रूवल जल्द मिल जाये।
8 .website /blog age
आपके वेबसाइट का ऐज भी गूगल एडसेंसे की अप्रूवल में एक फैक्टर है। अगर आपके वेबसाइट का ऐज 2 सप्ताह से कम है तो आपके वेबसाइट का अप्रूवल मिलाना मुश्किल है। इसलिए आप अपने वेबसाइट को 2 + सप्ताह होने के बाद गूगल एडसेंसे में अप्लाई करे। ताकि जल्द ही आपके वेबसाइट का अप्रूवल मिल जाये।
9 .आपकी उम्र
आपकी उम्र भी गूगल एडसेंसे के अप्रूवल में एक फैक्टर है। एडसेंसे अप्प्रोव पाने के लिए आपका उम्र 18 + होना चाहिए। या आप जिस एडसेंसे में अपने वेबसाइट का अप्रूवल पाना चाहते है उसमे दिए गए अकाउंट में इनफार्मेशन में यूजर 18 + होनी चाहिए।लेकिन अगर आप 18 वर्ष से काम है तो आप अपने परिवार में किसी भी व्यक्ति के नाम पर एडसेंसे अकाउंट बना सकते है।
10 .Illigal Content
अगर आप अपने वेबसाइट में किसी भी तरह का कोई illigal कंटेंट न लिखे। अगर आप किसी भी तरह illigal कंटेंट लिखते है जैसे adult content, gambling, hacking, casino or drug abuse content, लिखते है तो आपको कभी भी गूगल एडसेंसे का अप्रूवल नहीं मिल सकता है। इसलिए अगर आप अपने ब्लॉग पर अप्रूवल पाना चाहते है तो आपको कभी भी इस तरह के कंटेंट अपने वेबसाइट में ऐड न करे।
गूगल एडसेंसे का अप्रूवल लेने के बारे में आखिरी शब्द
दोस्तों Google adsense का अप्रूवल पाना बहुत ही आसान है अगर आप गूगल एडसेंसे अप्रूवल के बारे में ज्यादा जानना चाहते है तो आप इस लेख को पढ़ सकते हैं। अगर आप अपने वेबसाइट का गूगल adsense se approval pana chahte है तो आप इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके अपने वेबसाइट या ब्लॉग का अप्रूवल पा सकते है। अगर आपको adsense ka approval पाने में कोई दिक्क्त आ रही है तो आप कमेंट कर के बता सकते हो। मै आपका पूरा मदद करने की कोसिस करूँगा।
उम्मीद है आपको यह पोस्टGoogle Adsense Approval Trick 2021 अच्छा लगा होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो आप इस पोस्ट को शेयर कर सकते हो ताकि दूसरे ब्लॉगर की भी इसमें हेल्प हो। आपको यह पोस्ट केसा लगा आप मुझे कमेंट कर के बता सकते है।
Mujhe kafi dino se adsense approval paane me bahut problem ho rahi thi thank you sir for this information.
Thank you apki site kafi achi hai.
Thank You Rohit Ji .