दोस्तों अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते है तो आपको पता होगा की ईमेल क्या होता है। एक ऐसा समय था जब हम अपने दोस्तों और रिस्तेदारो से बात करने के लिए हम उन्हें चिठ्ठी लिखते है फिर वो चिठ्ठी वह पहुँचती थी और फिर उस चिठ्ठी का जबाब हमें मिलता था। इस पूरी प्रोसेस में महीनो का समय लगता था। लेकिन अब दुनिया ने बहुत तरक्की कर ली है। और अब हमें किसी से भी बात करने में सेकण्ड्स का समय लगता हैं। आज हमारे पास कई ऐसे साधन है जैसे फ़ोन कॉल और सोशल मीडिया उन्ही में तरीका है ईमेल। तो क्या आप जानते है की ईमेल क्या होता है और ईमेल आईडी कैसे बनायें। अगर आप नहीं जानते है की ईमेल आईडी कैसे बनायें तो आप इस पोस्ट को लगातार पढ़ते रहिये।
आज के समय में ईमेल आईडी का नहीं होना एक बहुत ही बड़ी समस्या हैं। अगर आप कही किसी जॉब के लिए अप्लाई करते है या आप इंटरनेट पर किसी एप्प या वेबसाइट पर आपको अकाउंट बनाना है उसमे भी आपको ईमेल आईडी की जरुरत पड़ती हैं। तो ऐसे में यह जरुरी हो जाता है की आपके पास भी आपका अपना ईमेल आईडी हो। तो अगर आप अपना खुद का ईमेल आईडी बनाना चाहते है तो आप इस पोस्ट को लगातार पढ़ते रहिये।
Contents
ईमेल आईडी क्या हैं ?
ईमेल E-Mail यानि की इलेक्ट्रॉनिक मेल Electronic Mail . जब आप डिजिटल माध्यम से किसी दूसरे व्यक्ति को मेल भेजते है उसे ईमेल कहा जाता हैं।
शुरुआती समय में जब हमें किसी को बात करना होता था तब हम उस व्यक्ति को डाक के द्वारा अपना सन्देश भेजते थे. लेकिन इंटरनेट के आ जाने से अब यह काम बहुत आसान हो गया हैं। अब अगर आपको किसी को सन्देश पहुंचना है तो आपके पास एक मेल आईडी होना बहुत जरुरी है और आप जिसको मेल भेज रहे है उनके पास भी मेल आईडी होना बहुत जरुरी हैं। अगर आपके पास मेल आईडी है तब आप मेल भेज कर अपने सन्देश को दूसरे व्यक्ति तक पंहुचा सकते हैं। मुझे उम्मीद है अब आपको समझ आ चूका होगा की ईमेल क्या होता हैं।
ईमेल का फुल फॉर्म क्या होता हैं ?
ईमेल – Email का फुलफॉर्म होता है Electronic Mail . यानि की डिजिटल माध्यम से भेजा जाने वाला मैसेज।
ईमेल का अविष्कार किसने किया ?
ईमेल का अविष्कार एक भारतीय अमेरिकी ने किया था। उनका नाम वीए शिवा अय्यदुरई हैं उन्होंने कंप्यूटर प्रोग्रामिनिंग के जरिये साल 1978 में ईमेल का अविष्कार किया था।
ईमेल सुविधाएं प्रदान करने वाली कम्पनिया –
वैसे तो इंटरनेट पर बहुत साड़ी ऐसे कम्पनिया है जो ईमेल सुबिधा प्रदान कराती है लेकिन मै आपको यहाँ पर कुछ सबसे अच्छी और फ्री ईमेल सुबिधा प्रोवाइड करने वाली कंपनियों के बारे में बताने वाला हूँ
- Gmail.
- Outlook.
- ProtonMail.
- AOL.
- Zoho Mail.
- iCloud Mail.
- Yahoo! Mail.
- GMX.
इन सभी कंपनियों का यह दवा है की वो सबसे अच्छी ईमेल सर्विसेज प्रोवाइड कराती है तो चलिए अब हम जानते है की आप किस प्रकार से इन सर्विसेज में अपना ईमेल अकाउंट बना सकते हैं ?
ईमेल अकाउंट कैसे बनाये ?
ईमेल अकाउंट को बनाना बहुत ही ज्यादा आसान है आपको ऊपर दिए गए सर्विसेज में से कोई भी सर्विस को चुनना है जिसका आप इस्तेमाल करना चाहते है। आज के इस पोस्ट में मैं आपको जीमेल और याहू में ईमेल अकाउंट कैसे बनाया जाता है उसके बारे में बताने वाला हूँ। तो चलिए अब हम जानते है की आप ईमेल अकाउंट कैसे बना सकते हैं।
जीमेल में ईमेल अकाउंट कैसे बनाये ?
जीमेल में ईमेल अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले Gmail.com पर जाना होगा वह जाने के बाद आपको जीमेल अकाउंट बनाना होगा लेकिन अगर आपके पास पहले से गूगल अकाउंट है तो आपको नया अकाउंट बनाने की कोई जरुरत नहीं है आप अपने पुरे अकाउंट को लॉग इन कर सकते है जिसके बाद आप जीमेल का इस्तेमाल कर पाएंगे। जीमेल में गूगल अकाउंट बनाने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
1. First Name – इसमें आप अपना पहला नाम दें।
2 . Last Name – इसमें आप अपने नाम का सरनाम दें।
3 . user name – इसमें आप अपना एक यूनिक यूजरनाम दें।
4 . Password – इसमें आप अपने अकाउंट का पासवर्ड दें और उसे कन्फर्म करें।
5 . उसके बाद आप आप अपना मोबाइल नंबर दें ताकि गूगल आपके अकाउंट को वेरीफाई कर सके।
6 . उसके बाद आप चाहे तो अपना कोई और रिकवरी ईमेल एड्रेस दें सकते है जिससे आपका अकाउंट रिकवर हो सके।
7. अब आप अपना जन्मदिवस को दें।
8 . उसके बाद आप अपने जेंडर को सेलेक्ट करें।
इसके बाद आपको गूगल के टर्म्स और कंडीशन को Agree करना होगा और फिर आप जीमेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अब किसी को भी जीमेल से मैसेज कर सकते हैं।
याहू पर ईमेल आईडी कैसे बनायें ?
याहू पर ईमेल आईडी बनाने के लिए आपको सबसे पहले yahoo Mail पर जाना होगा उसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफ़ेस आएगा जिसमे सभी डिटेल्स को भर कर याहू मेल पर अपना अकाउंट बना सकते हैं।
1. Name – इसमें आपको अपना पहला नाम लिखना हैं।
2. Surname – इसमें आपको अपना टाइटल लिखना हैं।
3. Username – इसमें आपको अपना यूजर नाम देना है।
4. Password – इसमें आपको अपने अकाउंट अच्छा और मजबूत पासवर्ड देना है।
5. Mobile No . – अब आपको अपना कांटेक्ट नंबर देना होगा।
6. BirthDate – यहाँ पर आपको अपना जन्मदिन लिखना हैं।
7. Gender – अब आपको अपना जेंडर बताना हैं।
उसके कंटिन्यू पर क्लिक करना हैं। अब आपके दिए हुए मोबाइल नंबर पर एक OTP कोड आएगा जिसे आपको फील अप करना होगा। अब आपका याहू मेल अकाउंट बन चूका है याहू मेल से किसी को भी मेल भेज सकते हैं।
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है अब आप समझ चुके होने के ईमेल क्या होता है और ईमेल अकाउंट को कैसे बनाया जाता हैं। मैंने ऊपर दो ईमेल सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों के बारे में बताया है जहा पर आप अपना ईमेल अकाउंट बना सकते है लेकिन इसके अलवा आप और भी ईमेल सर्विस प्रोवाइडर है जिस पर अपना ईमेल अकाउंट बनाकर ईमेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपको यह पोस्ट ईमेल आईडी कैसे बनायें केसा लगा आप हमें कमेंट कर के बता सकते हैं। इसके आलवा अगर आपको ईमेल अकाउंट कैसे बनाये – Email Account Kiase Banaye से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो आप निचे कमेंट करके पूछ सकते हैं। आप इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते है ताकि दूसरे लोगो को भी ईमेल के बारे में पता चल सके।
sir bina mobile number ke gmail bana sakate hai .
haa mobile number ka option optional hota hai aap use skip kar sakate hai .
sir achi information hai
Thanks Shivam Keep Visiting .